भूपेश बघेल ने ननकीराम कंवर के पत्र पर किया कटाक्ष, भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की स्थिति पर उठाए सवाल

21

The Duniyadari : रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस तरह भाजपा नेता कांग्रेस की आलोचना करते हैं, अब उनकी ही पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की स्थिति कैसी है।

पत्र में ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग की थी और तीन दिन में कार्रवाई न होने पर धरना देने की चेतावनी दी थी। इस विषय पर बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले राज्यपाल और कलेक्टर के सामने कंवर खड़े थे, अब देखना होगा कि उनका अल्टीमेटम क्या परिणाम लाता है।

भूपेश बघेल ने देश की वर्तमान नीतियों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने जीएसटी 2.0 को लेकर कहा कि पिछले आठ वर्षों में गलत तरीके से जीएसटी लगाया गया, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ा। महंगाई कम होने के दावे केवल नकल जैसे भाषणों का हिस्सा हैं।

गौ हत्या और गौ तस्करी के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि भारत बीफ निर्यात में पहले नौवें स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गौ माता के नाम पर वोट तो लेती है, लेकिन बीफ निर्यातकों से चंदा भी लेती है।

इसके अलावा, पटना में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक पर भी उन्होंने चर्चा की। बघेल के साथ छत्तीसगढ़ से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलोदेव नेताम भी इस बैठक में शामिल होंगे।