The Duniyadari : कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती हलचल अब ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी असर डाल रही है। तनेरा स्थित शासकीय हाई स्कूल के आसपास अक्सर सुबह से ही हाथियों का झुंड दिखाई देने लगा है, जिससे विद्यार्थी और शिक्षक भयभीत रहते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि हाथियों की उपस्थिति के कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुँच पा रहे हैं। खासकर दूरस्थ गाँवों से आने वाले विद्यार्थी लगातार अनुपस्थित हो रहे हैं। कई मौकों पर सुबह से शाम तक कक्षाएं प्रभावित रहती हैं और छात्र सुरक्षित घर भी नहीं लौट पाते, जिसके चलते अभिभावक बच्चों को भेजने से परहेज करने लगे हैं।
इसी बीच तनेरा और सरमा सहित आसपास के गाँवों में बीते एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात बढ़ा है। फसलें बर्बाद हो रही हैं और घरों को भी नुकसान पहुँच रहा है। हालात से तंग आकर ग्राम सरमा के ग्रामीणों ने आज सुबह सड़क पर अवरोध खड़ा कर विरोध जताया और यातायात रोक दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग को निष्क्रिय बताते हुए त्वरित सुरक्षा उपायों की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार सूचना देने के बावजूद वन विभाग सिर्फ औपचारिक दौरे करता है, जबकि हाथियों का झुंड दिन-रात गाँवों के आसपास मंडराता रहता है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
स्कूल प्रबंधन और गाँव के लोग मिलकर प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि बच्चे निडर होकर पढ़ाई कर सकें और ग्रामीण सुरक्षित माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें।