गोमांस एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य? कांग्रेस का आरोप—“गाय के नाम पर राजनीति, असल में कटवा रही है सरकार”

34

The Duniyadari : भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने गोमांस एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य कर दिया है, जिससे भाजपा की कथनी और करनी का फर्क साफ झलक रहा है।

पटवारी ने कहा कि भाजपा एक ओर चुनावी मंचों पर ‘गौमाता’ की आड़ में वोट बटोरती है, लेकिन दूसरी ओर गोमांस पर टैक्स हटाकर कारोबार को खुली छूट देती है। उन्होंने सवाल उठाया—“आख़िर भाजपा सरकार यह दिखाना क्या चाहती है? क्या यही उनका असली चरित्र नहीं कि जनता को भावनाओं से भटकाओ और नीतियों से कारोबारियों को फायदा पहुँचाओ?”

गौ माता नहीं, भाजपा के लिए सिर्फ वोट बैंक”

कांग्रेस चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि गौशालाओं और गौसंरक्षण के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा असल में गाय की दुर्दशा पर मौन है। हजारों गायें सड़क पर मर रही हैं, जबकि भाजपा सरकार उन्हें ‘राजमाता’ कहने के बजाय गोमांस कारोबार को टैक्स फ्री कर अपनी प्राथमिकता साफ कर चुकी है।

आंदोलन की तैयारी

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होंगे, जबकि 27 सितंबर को कस्बों और छोटे शहरों में विरोध की आवाज़ गूँजेगी।

राजमाता का दर्जा मिले”

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस गाय को सिर्फ चुनावी नारा नहीं, बल्कि सम्मान का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। उनकी मांग है कि गाय को राजमाता का दर्जा दिया जाए और भाजपा अपनी दोहरी राजनीति बंद करे।

अब यह आरोप भाजपा के लिए गले की फांस बनते दिख रहे हैं—क्योंकि जनता सवाल पूछ रही है कि अगर गाय वाकई भाजपा के लिए आस्था का विषय है, तो फिर गोमांस एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य क्यों किया गया?