ननकीराम कंवर का अल्टीमेटम, कलेक्टर नहीं हटे तो सीएम हाउस के सामने देंगे धरना

35

The Duniyadari : रायपुर/कोरबा, 27 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल बढ़ाने वाला बड़ा बयान बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाया नहीं गया तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

दरअसल, 22 सितंबर को कंवर ने मुख्यमंत्री को चार पन्नों का पत्र लिखकर कलेक्टर पर 14 गंभीर आरोप जड़े थे। उन्होंने तीन दिन के भीतर कार्रवाई की मांग करते हुए अफसर को “हिटलर” तक कहा था। तय समय गुजर जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके बाद कंवर ने आंदोलन की राह पकड़ने का ऐलान किया है।

पूर्व गृहमंत्री का कहना है कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय शराब, कोयला, दवा खरीदी और पीएससी भर्ती जैसे घोटालों का पर्दाफाश उन्होंने ही किया था और तब दोषियों पर कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन मौजूदा मामले में सरकार की चुप्पी बताती है कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।

कंवर के इस रुख ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है, बल्कि ब्यूरोक्रेसी के बीच भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीजेपी नेतृत्व समय रहते स्थिति संभाल पाएगा या ननकीराम कंवर अपने धरने पर डटे रहेंगे।