कोरबा पुलिस के आरक्षक प्रहलाद खरिया का आकस्मिक निधन, विभाग में शोक की लहर

35

The Duniyadari : कोरबा। शनिवार को कोरबा पुलिस विभाग को एक दुखद घटना ने झकझोर दिया। रीडर-1 शाखा में तैनात आरक्षक प्रहलाद खरिया का अचानक निधन हो गया। उनकी अकस्मात मौत से विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और परिचित गहरे शोक में डूब गए हैं।

आरक्षक खरिया को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पुलिस विभाग ने उनके योगदान को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।