The Duniyadari : कोरबा। जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी मदनपुर टोल गेट के पास अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। बाइक पहले बूम बैरियर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से जा भिड़ी।
हादसे में 24 वर्षीय अमन जांगड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक पाली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं और किसी काम से कटघोरा आए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया।
कटघोरा थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।