गरियाबंद में हीरे की तस्करी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

18

The Duniyadari : गरियाबंद। जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरे की तस्करी का मामला उजागर किया है। जिला अस्पताल के सामने 30 हजार रुपये की डील को नाकाम करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 6 नग हीरे, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है। जब्त माल की कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई है।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

28 सितंबर को थाना गरियाबंद को सूचना मिली थी कि अस्पताल के सामने हीरों की अवैध डील होने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर दबिश दी। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया—

  • जैन कुमार नेताम (गरियाबंद) – जेब में छुपाए हीरों के साथ
  • सूरज सोनी (धमतरी) – खरीदार
  • विशाल सोनी (धमतरी) – खरीदार

जेब से निकले 6 चमकीले हीरे

तलाशी में जैन नेताम की जेब से सफेद कागज में लिपटे 6 नग चमकीले पत्थर मिले। मौके पर पहुंचे खनिज निरीक्षक ने इन्हें हीरा जैसा प्रतीत होना दर्ज किया। साथ ही Redmi, Nothing और Realme कंपनी के तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

मामला दर्ज, भेजे गए सलाखों के पीछे

आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बीएनएस और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। किस्मत चमकाने निकले आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।