बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, करवा चौथ पर फूटा गुस्सा

11

The Duniyadari : आरंग में बिजली कटौती से भड़के ग्रामीण, नेशनल हाईवे 53 पर जाम

आरंग। त्योहारी सीजन में लगातार बिजली कटौती से नाराज रसनी गांव के लोगों ने शुक्रवार शाम नेशनल हाईवे 53 पर जाम लगा दिया। इससे मुंबई-कोलकाता मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में घंटों तक बिजली गुल रहती है। आज शाम करीब 5 बजे से करवा चौथ के दिन भी बिजली बंद है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार अघोषित कटौती से दैनिक कामकाज और त्योहारी तैयारियों पर असर पड़ रहा है। प्रशासन की टीम स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रही है।