The Duniyadari : कोरबा में दिनदहाड़े लूट, युवक पर ब्लेड से हमला
कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में रविवार को दो नकाबपोश युवकों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने किराएदार बनने का बहाना बनाकर घर में प्रवेश किया और वहां मौजूद युवक पर ब्लेड से हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना के समय घर में देवेश सिंह अकेला था, जबकि उसकी मां इलाज के लिए बाहर गई हुई थीं। हमले में घायल देवेश ने पास में रहने वाली महिला भगवती राठौर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस को खबर दी।
देवेश के बड़े भाई सौरभ सिंह ने बताया कि रायपुर से लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली और पता चला कि लुटेरे उनकी मां के कीमती जेवरात लेकर भाग गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थाना सीमा को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।