कोरबा: जश्न रिसॉर्ट में सपना चौधरी शो के दौरान मारपीट और चोरी, संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

27

The Duniyadari : कोरबा। दर्री निवासी अनिल द्विवेदी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जश्न रिसॉर्ट के संचालक केनी, गोल्डी और ईशान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला 12 अक्टूबर को आयोजित सपना चौधरी कार्यक्रम से जुड़ा है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह आयोजकों को बधाई देने होटल पहुंचे थे, जहां उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। इसी दौरान उनकी सोने की चेन लूट ली गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 296, 115(2) और 309(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

विवादों से पुराना नाता

जश्न रिसॉर्ट का शहर में विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। सपना चौधरी कार्यक्रम के दौरान हंगामा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विवाद हुआ था और एफआईआर दर्ज हुई थी।

देर रात का शोर और स्थानीय परेशानियाँ

सूत्रों के मुताबिक, जश्न रिसॉर्ट में अक्सर देर रात तक शराब परोसी जाती है, जिससे रिहायशी इलाके के लोग लगातार परेशान हैं।

अंजलि राघव के आरोप

पूर्व में अंजलि राघव ने भी सपना चौधरी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सपना चौधरी इंडस्ट्री में आगे बढ़ने वाली किसी भी लड़की से एलर्जी रखती हैं। अंजलि ने यह भी दावा किया कि उनके शो में पैसे के लेन-देन और हिंसा जैसी घटनाएँ होती रही हैं।

कोरबा पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे।