दीपावली पर कोरबा पुलिस की अपील — सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

20

The Duniyadari : कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने दीपावली पर्व के दौरान जिलेभर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि त्योहार खुशियों का है, लेकिन सजगता और संयम से ही यह सभी के लिए सुरक्षित रह सकता है।

खरीदारी के समय बरतें सावधानी

त्योहार के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से अपने कीमती सामान जैसे पर्स, मोबाइल और आभूषणों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है। वाहन पार्क करते समय लॉक करने और कीमती वस्तुएं खुले में न रखने की भी सलाह दी गई है।

बैंक और एटीएम लेनदेन में रहें सतर्क

एटीएम या बैंक से नकदी निकालते वक्त आस-पास के लोगों पर नजर रखने, किसी अजनबी की मदद स्वीकार न करने और निकाली गई राशि को सुरक्षित रखने की अपील की गई है।

व्यापारियों को दी गई विशेष हिदायतें

दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी नियमित जांच करने, अधिक नकदी साथ लेकर न निकलने और बैंक लेनदेन में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाएँ त्योहार

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि दीपावली का पर्व सौहार्द, शालीनता और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ। किसी भी तरह की अफवाह, असामाजिक या सांप्रदायिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।

पटाखों की सुरक्षा पर जोर

केवल अधिकृत निर्माताओं के पटाखों का उपयोग करने, बच्चों को उनसे दूर रखने और पास में पानी या प्राथमिक चिकित्सा सामग्री रखने की सलाह दी गई है।

घर और मोहल्ले की सुरक्षा सुनिश्चित करें

घर से बाहर जाते समय दरवाजे-खिड़कियाँ बंद करने और पड़ोसियों को सूचित करने की अपील की गई है। साथ ही, मोहल्लों में सामूहिक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने को बढ़ावा देने की बात कही गई है।

आपात स्थिति में करें संपर्क

किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत स्थानीय थाना, कंट्रोल रूम या 112 नंबर पर देने की अपील की गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिलेवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है। सभी लोग त्योहार को उल्लास और जिम्मेदारी के साथ मनाएँ।”