पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

29

The Duniyadari : अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सजल नयनों से दी गई अंतिम विदाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल का अंतिम संस्कार गुरुवार को मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। पूरे अंचल में शोक की लहर दौड़ गई और “बनवारी भैया” को विदा करने के लिए हर आंख नम नजर आई।

अंतिम यात्रा में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुक्तिधाम में उन्हें ससम्मान सलामी दी गई।

78 वर्षीय बनवारी लाल अग्रवाल का निधन बुधवार रात करीब 10:30 बजे कोरबा के दुरपा रोड स्थित उनके निवास पर हुआ। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई।

स्वर्गीय अग्रवाल ने अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य तक अपनी सक्रिय राजनीति से “बनवारी भैया” के रूप में आमजन के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। उनका निधन कोरबा और प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।