The Duniyadari : बीजापुर। सामान्य वन विभाग ने जिले में सक्रिय लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन की लकड़ियों का भारी भंडार जब्त किया है। सोमवार देर रात की इस कार्रवाई में विभागीय टीम ने न्यू पुलिस लाइन के सामने और भट्टीपारा स्थित डेयरी फार्म से दो टिप्पर वाहनों में भरी हुई करीब छह घनमीटर कीमती सागौन लकड़ी बरामद की।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर टीम ने गुप्त निगरानी शुरू की थी, जिसके बाद सोमवार सुबह छापेमारी की गई। बरामद लकड़ी के स्रोत और मालिक की पहचान के लिए जांच जारी है।
वन विभाग ने इसके बाद जिला मुख्यालय के कई फर्नीचर मार्ट और गोदामों में भी तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई ऐसे इलाके में हुई है जो पुलिस लाइन के समीप और सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जिससे विभागीय मिलीभगत की आशंका गहराने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी बिना वन कर्मचारियों की जानकारी के यहां तक नहीं पहुंच सकती थी।
वन मंडलाधिकारी एन. रंगनाथन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को रात में ही सक्रिय किया गया था। सुबह की कार्रवाई में अवैध लकड़ी बरामद कर उसका मापन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक छह घनमीटर से अधिक लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। विभाग अब पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहा है।