बिलासपुर। कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 जुआरी गिरफ्तार – नगद, कार और मोबाइल बरामद

17

The Duniyadari : कोटा थाना पुलिस ने जुआखोरी पर शिकंजा कसते हुए 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 अक्टूबर को दो अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिसमें पुलिस ने कुल ₹76,280 नकद, तीन कारें, 10 मोबाइल फोन, चार ताश की गड्डियां और चार बोरी फट्टी जब्त की हैं। यह अभियान थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत संचालित किया गया, जिससे इलाके में जुआरियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लमेर स्थित संतोष कश्यप के फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा और नौ जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरीश कश्यप (50, इमलीपारा), उधो कश्यप (57, तेलीपारा), मनोज कश्यप (36, कुदूदंड), मिश्रीलाल कश्यप (70, तेलीपारा), कमलेश कश्यप (49, मंगला), चंद्रकांत शर्मा (56, कश्यप कॉलोनी), संतोष कश्यप (47, तेलीपारा), राम पटेल (43, मौहारखार) और विजय सिंह ठाकुर (43, रपटा चौक) शामिल हैं।

कार्रवाई में पुलिस ने ₹69,300 नकद, तीन कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त किए। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में जुआ और सट्टे की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।