The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक महिला सब इंस्पेक्टर ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अपनी शिकायत उच्चाधिकारियों को सौंप दी है, जिसके बाद विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि पुलिस मुख्यालय की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पिछले सात वर्षों से अधिकारी द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2017 में दोनों के बीच पहचान हुई थी, जब रतनलाल डांगी कोरबा में एसपी पद पर पदस्थ थे। प्रारंभ में सोशल मीडिया पर संपर्क बना, लेकिन बाद में बातचीत वीडियो कॉल तक पहुंच गई।
पीड़िता का कहना है कि दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में डांगी की पदस्थापना के दौरान भी संपर्क बना रहा, और सरगुजा व बिलासपुर में पदभार संभालने के बाद उत्पीड़न की घटनाएँ बढ़ती चली गईं। आरोप है कि अधिकारी उन्हें बार-बार अपने सरकारी आवास पर बुलाने का दबाव डालते थे और वीडियो कॉल पर अनुपयुक्त व्यवहार करते थे।
महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि डांगी ने चंदखुरी प्रशिक्षण अकादमी में तैनाती के बाद भी वीडियो कॉल के माध्यम से परेशान करना जारी रखा। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अधिकारी सुबह-शाम किसी भी समय वीडियो कॉल करने का दबाव बनाते थे, और चुप रहने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तबादले की धमकी देते थे।
फिलहाल शिकायत पर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। उच्च अधिकारी मामले के तथ्यों की पड़ताल में जुटे हैं। वहीं, इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।