भोपाल से पकड़ा गया ISIS से जुड़ा संदिग्ध, सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाता था कट्टरपंथ

17

The Duniyadari : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से गिरफ्तार किए गए ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी अदनान खान से पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों ने अदनान के नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं, और आने वाले दिनों में भोपाल से कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अदनान पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के ज़रिए युवाओं को बरगला रहा था। उसने कई ऑनलाइन ग्रुप बनाकर कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने की कोशिश की थी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह ISIS समर्थक समूहों से डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जुड़ा हुआ था।

जांच टीम अब अदनान के संपर्क में रहे लोगों की तलाश में जुटी है। एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां उसके डिजिटल डिवाइस और चैट हिस्ट्री की बारीकी से जांच कर रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि अदनान लंबे समय से युवाओं को भड़काने और उन्हें देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा था।

दिलचस्प बात यह है कि आरोपी की मां रंगमंच की जानी-मानी कलाकार हैं। वे लंबे समय से पौराणिक नाटकों में भगवान श्रीराम की माता कौशल्या और पांडवों की माता कुंती जैसे किरदार निभाती रही हैं। बताया गया कि जब अदनान की गिरफ्तारी हुई, उस समय वह मथुरा में ‘महाभारत’ नाटक के मंचन के लिए मौजूद थीं।

सूत्रों का कहना है कि अदनान पहले से ही मध्यप्रदेश एटीएस की निगरानी में था। एजेंसियां अब उसके संभावित विदेशी संपर्कों और वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही हैं।