रायपुर – कलर्स मॉल के बाहर महिला से लूट, बाइक सवार दो आरोपी फरार

14

The Duniyadari : रायपुर ।रायपुर में रविवार देर रात कलर्स मॉल के बाहर एक महिला से पर्स और मोबाइल लूटकर दो युवक फरार हो गए। घटना के वक्त महिला अपने बेटे और बेटी के साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक में सवार दोनों युवक रॉन्ग साइड से आए और महिला के हाथ से पर्स झपटकर भाग निकले। झटके से महिला सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उन्हें चेहरे और पैर में चोट आई।

यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के मुताबिक, पर्स में करीब 10 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।