The Duniyadari : कोरबा, 12 नवंबर। कोरबा के एईसीएल कॉलोनी में मंगलवार को 32 वर्षीय फणीभूषण ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कलम सिंह ध्रुव का पुत्र और पुलिस विभाग में पदस्थ नारायण ध्रुव का भाई था। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे।
दिनभर घर से कोई बाहर नहीं दिखने पर पड़ोसियों को शक हुआ। शाम को जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खुलने पर फणीभूषण फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया गया कि फणीभूषण की अभी शादी नहीं हुई थी और परिवार उसके विवाह के लिए लड़की तलाश रहा था। घटना से परिजन सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।












