पति की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव, फिर महाराष्ट्र भागी पत्नी – जशपुर पुलिस ने मनमाड़ से किया सनसनीखेज खुलासा”

11

The Duniyadari : जशपुर। जिले में 9 नवंबर को सूटकेस में मिले शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है।

पुलिस के मुताबिक, 9 नवंबर को घर के अंदर संतोष भगत का शव सूटकेस में बंद मिला था। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई विनोद भगत ने दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक मृतक की पत्नी पर हुआ, जो घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गई थी।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से आरोपिया की लोकेशन महाराष्ट्र में ट्रेस की। बताया गया कि मंगरीता पहले मुंबई में काम करती थी और वारदात के बाद वहीं भाग गई थी। पुलिस ने जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर और आरपीएफ के सहयोग से मनमाड़ रेलवे स्टेशन (जिला नासिक) से उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि पति के साथ उसका चरित्र को लेकर लगातार विवाद होता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में उसने सील बट्टे से सिर पर वार कर पति की हत्या कर दी। शव को सूटकेस में भरकर उसने घर में ही छिपा दिया और अगले दिन भाग निकली।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सील बट्टा बरामद कर लिया है। आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सतर्कता और समन्वय से इस जघन्य हत्या कांड का पर्दाफाश किया है।