एनडीए की ऐतिहासिक जीत: बिहार में चुनाव 2025 ने दोबारा नीतीश–मोदी नेतृत्व पर जनता की मुहर लगाई

7

The Duniyadari : नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर एनडीए को सत्ता के शिखर पर पहुँचा दिया है। बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को इस चुनाव में जबरदस्त समर्थन मिला, जिसके चलते राज्य में फिर एनडीए की सरकार बनना तय हो गया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जहाँ 122 सीटों की आवश्यकता थी, वहीं गठबंधन इस आंकड़े को काफी पीछे छोड़ चुका है।

राज्य में दो चरणों में मतदान कराया गया था। पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था और लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। दूसरे चरण में यह संख्या और बढ़ गई और करीब 69 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। विशेषज्ञ इसे बदलाव और स्थिरता दोनों के प्रति जनता की भावना का संकेत मान रहे हैं।

जीत के रुझान स्पष्ट होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर जिस भरोसे के साथ बड़ा जनादेश दिया है, वह उनकी जिम्मेदारी और बढ़ाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। नीतीश कुमार ने एनडीए के सहयोगियों—चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा—को भी इस जीत का श्रेय दिया और कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार को विकास के नए स्तर पर ले जाया जाएगा।

उधर, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल चुका है। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी है और जीत के जयकारों से परिसर गूंज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजयी संबोधन जल्द होने वाला है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। जेडीयू और बीजेपी के बीच सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ जरूर दिखाई दे रही है, लेकिन पूरे एनडीए खेमे में जीत का जश्न अपने चरम पर है।