सुकमा के पहाड़ों में गोलियों की गूंज: भेज्जी–चिंतागुफा के जंगल में नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़

4

The Duniyadari : मनोज यादव, सुकमा। सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा के घने पहाड़ी जंगलों में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ छिड़ी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है और रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें गूंज रही हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद डीआरजी के जवानों ने सुबह-सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी गोलीबारी की।

घटना स्थल पर जंगल और पहाड़ी भूभाग होने की वजह से मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीमों को भी क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है।

जवानों की सतर्कता और तेजी से यह ऑपरेशन नक्सलियों पर बड़ा दबाव बना रहा है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।