शराब घोटाला केस: पूर्व मंत्री कवासी लखमा आंखों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

8

The Duniyadari : रायपुर। शराब घोटाला मामले में आरोपी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुधवार को आंखों के इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखमा जनवरी से न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई प्रस्तावित है।

जानकारी के अनुसार, आंखों में तकलीफ़ बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता पड़ी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय ने दो दिन पहले डीजीपी से मुलाकात कर लखमा के उपचार के लिए आवश्यक पुलिस बल मुहैया कराने का अनुरोध किया था। मांग के बाद सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई, जिसके बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता लखमा का उपचार शुरू हो सका।