सरगुजा में डीजल चोरी गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

9

The Duniyadari : सरगुजा। लगातार हाईवे और स्टेट हाईवे पर ट्रकों से हो रही डीजल चोरी की घटनाओं पर सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीती रात संदिग्ध स्कॉर्पियो की सूचना मिलने पर कोतवाली, मणिपुर और गांधीनगर थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान सुरजपुर टोल गेट के पास ट्रक से डीजल चोरी कर भाग रहे आरोपियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी स्कॉर्पियो से दो वाहनों को टक्कर मारकर भागने लगे। पुलिस की तत्परता से चारों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से करीब 220 लीटर डीजल बरामद किया गया। कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई।

जांच में सामने आया कि सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और कोरबा जिलों में लंबे समय से ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातें यही गिरोह अंजाम दे रहा था। पुलिस को 11 नवंबर की घटना में अहम सुराग मिला, जब भिलाई से अंबिकापुर जा रहे ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी हुआ था और चालक की पिटाई की गई थी। CCTV फुटेज से पुलिस को एक मध्यप्रदेश नंबर की स्कॉर्पियो की पहचान हुई जिसके आधार पर गिरोह तक पहुंच बनाई गई। यह गिरोह चोरी के लिए स्कॉर्पियो और बलेनो कार का इस्तेमाल करता था।

गिरफ्तार आरोपियों में हीरा लोनी (41), ध्रुव लोनी (22), बसंत लोनी (21) और रोहित लोनी (25) शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। इनके पास से सब्बल, डंडा और गुलेल भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने सरगुजा के रिंग रोड, लखनपुर रोड से लेकर मनेन्द्रगढ़ रोड और बिलासपुर रोड तक डीजल चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया। चोरी किया हुआ डीजल मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति को बेचते थे।

पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। सरगुजा ट्रक मालिक एसोसिएशन ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरोह के कारण ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अब इन वारदातों पर रोक लगने की उम्मीद है।