The Duniyadari : दंतेवाड़ा। जिले के बचेली में स्थित सरकारी शराब दुकान में भारी वित्तीय अनियमितता उजागर होने से हड़कंप मच गया है। दुकान के स्टॉक और बिक्री रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। सूचना मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी देर शाम मौके पर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस गड़बड़ी में दुकान मैनेजर सहित चार कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी दीपक ठाकुर ने बताया कि रिकॉर्ड में बड़ी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। मैनेजर और सुपरवाइजर दोनों पर लापरवाही और गड़बड़ी का संदेह है। उन्होंने कहा कि जांच टीम पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा कर रही है, जिसके बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय की जाएगी।














