मतदाता पुनरीक्षण के दौरान हंगामा—महिला ने बीएलओ के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

38

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के बीच फील्ड पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा फिर सवालों में है। काली माता वार्ड में एक महिला द्वारा बीएलओ के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Screenshot

मिली जानकारी के अनुसार, बीएलओ क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म का वितरण कर रही थीं। फॉर्म उनके घर तक समय पर न पहुँचने से नाराज महिला अचानक भड़क गई और बीएलओ को धक्का देकर मारपीट करने लगी। वीडियो में महिला को तेज आवाज में अपशब्द बोलते और हाथापाई करते साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने भी इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

घटना के बाद वार्ड में तनाव की स्थिति बनी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने बीएलओ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कई कर्मचारियों का कहना है कि लगातार बढ़ती ऐसे घटनाएँ फील्ड में काम कर रहे लोगों के लिए खतरा बनती जा रही हैं।

इससे पहले भी ऐसे मामले रायपुर में सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में एक महिला बीएलओ ने भाजपा पार्षद पर धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उस घटना का वीडियो भी चर्चा में रहा था, जिसमें बीएलओ फोन पर रोते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारी को घटना की जानकारी देती नजर आई थीं।

लगातार सामने आ रही घटनाओं ने बीएलओ की कार्य–परिस्थितियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल पैदा कर दिए हैं। निर्वाचन कर्मियों और स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत ठोस कदम उठाए, ताकि बीएलओ सुरक्षित वातावरण में अपना कार्य कर सकें और पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी रह सके।