The Duniyadari : कोरबा – देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद अपनी विशिष्ट क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत को नई उंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य किया और अपने सार्थक योगदान के माध्यम से देशवासियों के हृदय में सदियों तक जीवंत बने रहेंगे ।
उक्त कथन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आयोजित राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के 142वीं जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया । श्री अग्रवाल ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि डॉ.प्रसाद ने कुशल राजनेता, प्रशासक, दूरदृष्टा के साथ काम किया और भारत को नयी पहचान दी। वे भारतीय संस्कृति में पूर्णत: रचे बसे एवं सादगी में विश्वास करने वाले श्रेष्ठ व्यक्ति थे ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जिस तरह गुरूत्तर दायित्व निभाया वह हर युग के लिए प्रेरणादायी होगा ।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने कहा कि डॉ.प्रसाद भारतीय जीवन पद्धति और सच्चे भारतीय के प्रतीक थे । हमारे देश के स्वतंत्रता के इतिहास में उनकी सेवाएं आज भी यादगार है ।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.राजेन्द्र प्रसाद एक सच्चे राष्ट्रवादी, गांधीवादी, विचारधारा में विश्वास रखने वाले प्रखर राजनीतिज्ञ प्रख्यात विधिवेता, वाकपटु सांसद एवं श्रेष्ठ प्रशासक थे । ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान ने डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुए कहा कि डॉ.राजेन्द्र प्रसाद 12 वर्षों तक राष्ट्रपति के पद को संभालने के बाद उनकी सादगी में कोई परिवर्तन नहीं आया । 1962 में राष्ट्रपति के पद से मुक्त होने के बाद वे पटना के सदाकत आश्रम में रहने चले गए जहां 28 फरवरी 1963 को इस महान पुरूष को परमपतिा परमेश्वर ने अपनी सत्ता में समाहित कर लिया ।
कार्यक्रम को पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व नगर पंचायत छुरी अध्यक्ष अशोक देवांगन, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.रामगोपाल कुर्रे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, कांग्रेस अनुसूचति जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, महिला कांग्रेस अनसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पुष्पा पात्रे, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो.शाहिद ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, पार्षद अनुज जायसवाल, रवि चंदेल, अविनाश बंजारे, बद्री किरण, पूर्व पार्षद पालूराम साहू, मनकराम साहू, डॉ.रामगोपाल यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.राजेन्द्र प्रसाद को राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भुलाना कभी संभव नहीं है।
इस अवसर पर अवधेश लाठिया, रमेश वर्मा, पंचराम निराला, विजय आदिले, विजय आनंद, राजमति यादव, डॉ.डी आर नेताम, डॉ.रामकुमार माथुर, गोपाल यादव, सुशील नेताम, मो.एहसान अंसारी, नंद कुमार देवांगन आदि सहित अनेकों उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने एवं उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.रामगोपाल कुर्रे ने व्यक्त किया ।














