The Duniyadari : लखनऊ: तेज़ी से अमीर बनने की चाह चार युवकों को अपराध की राह पर ले गई। ऑटो रिक्शा चलाकर जीवन गुज़ारने वाले ये युवक आसानी से बड़ा पैसा कमाने के लालच में ताला तोड़कर घरों को निशाना बनाने लगे। लेकिन उनकी यह चालबाज़ी ज्यादा दिन नहीं चली। पूर्वी जोन की क्राइम टीम और इंदिरा नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को इस चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के अनुसार इंदिरा नगर में रहने वाले अब्दुल अज़ीज़ के मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी किया गया था। इस वारदात को सुलझाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी और पूर्वी जोन की क्राइम टीम को दी गई। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने बंद घरों में सेंध लगाने वाले इस गिरोह की पहचान की और चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे मूल रूप से गोंडा, सीतापुर और इटौंजा के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल लखनऊ के अलग-अलग इलाकों—तकरोही, फैजुल्लागंज और गाजीपुर—में रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से सोने–चांदी के जेवर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 4,250 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी दिन में ऑटो चलाते हुए संभावित घरों की रैकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।











