The Duniyadari : सुकमा। जिले में बुधवार रात हुई दुर्गा ज्वेलर्स लूटकांड को सुकमा पुलिस ने बेहद कम समय में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने महज़ तीन घंटे के भीतर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये के सोने–चांदी के जेवर, पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जांच में यह सामने आया कि पूरी साजिश का मास्टरमाइंड सुकमा का रहने वाला अंकित राय है। उसने मध्यप्रदेश में रहने वाले अपने परिचितों को बुलाकर लूट की प्लानिंग तैयार की थी।
घटना कैसे हुई:
4 दिसंबर की रात लगभग 8:30 बजे सुकमा मेन रोड पर स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में तीन नकाबपोश युवक अचानक घुसे और पिस्टल दिखाकर दुकान से आभूषण समेटने लगे। लूट के दौरान दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। दो अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी किरण चव्हाण तुरंत मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी की गई और लगातार कंट्रोल रूम से पूरे अभियान की मॉनिटरिंग होती रही।
तेज चेकिंग, सुचारू समन्वय और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों में दोनों फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- कोमल सिंह (22 वर्ष) – जिला भिंड, मध्यप्रदेश
- आर्यन रैपुरिया (24 वर्ष) – जिला भिंड, मध्यप्रदेश
- अंकित राय (18 वर्ष) – सुकमा, छत्तीसगढ़
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभव है कि इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन भी सामने आएँ।














