चलती स्कूटी पर नुकीले हथियार से वार, घायल युवती का इलाज जारी

17

The Duniyadari : बिलासपुर में युवती पर सनसनीखेज हमला, स्कूटी सवार बदमाशों ने रास्ते में किया जानलेवा वार

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूटी से जा रही एक युवती पर दो अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में युवती को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के कपिल नगर में रहने वाली 24 वर्षीय अनामिका तिवारी एक पेट्रोल पंप में नोजल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार दोपहर वह काम से लौटते समय स्कूटी से बिलासपुर की ओर आ रही थीं। दोपहर करीब साढ़े एक बजे के आसपास जब वह चकरभाठा थाना क्षेत्र में ओयो होटल और हिर्री माइंस के पास पहुंचीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आ गए।

बताया गया है कि बाइक सवार युवकों ने युवती को जबरन रुकने का इशारा किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। खतरा भांपते हुए अनामिका ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक हाथ में मौजूद नुकीले हथियार से उन पर वार कर दिया।

इस हमले में अनामिका की दाहिनी जांघ, बाएं हाथ और सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोटें आईं। खून बहता देख वह घबरा गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। आसपास मौजूद लोगों की नजर जैसे ही घटना पर पड़ी, आरोपी युवक बाइक मोड़कर तेज रफ्तार में पेण्ड्रीडीह चौक की ओर भाग निकले।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवती ने खुद को संभाला और सीधे चकरभाठा थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान और उनकी मोटरसाइकिल का सुराग जुटाने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सतर्क किया गया है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।