The Duniyadari : रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। थाना सनावल अंतर्गत छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक महिला और उसके साथ मौजूद लोगों के साथ रास्ते में दुर्व्यवहार, मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रास्ते में रोका गया वाहन, पीछा कर जबरन रुकवाया
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 23 दिसंबर की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच वह अपने परिजनों और परिचितों के साथ ग्राम त्रिशूली में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में जा रही थी। जब उनका वाहन ग्राम मदरू टोला के पास पहुंचा, तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने रास्ता रोकने की कोशिश की। वाहन नहीं रुकने पर आरोपियों ने पीछा कर जबरन गाड़ी रुकवाई।
मारपीट, छेड़छाड़ और गहने छीने जाने का आरोप
वाहन रुकते ही आरोपियों ने चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन छीनी गई और पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। घटना से मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला
मामले में यह भी सामने आया कि वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और वाहन को नुकसान पहुंचाया। बाद में मौके पर पहुंचे अन्य लोगों पर भी लाठी-डंडों और घूंसे से हमला किया गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर माहौल और तनावपूर्ण कर दिया।
पुलिस की तत्परता, तीनों आरोपी जेल भेजे गए
सूचना मिलते ही थाना सनावल पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पूछताछ के बाद कृष्णा यादव, रवि यादव और दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
डंडा बरामद, चेन को लेकर जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल बांस का डंडा जब्त किया है। वहीं सोने की चेन के संबंध में आरोपियों का कहना है कि वह आपसी झड़प के दौरान गिर गई थी, जिसकी जांच की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
तीनों आरोपी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक मार्गों पर महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी और प्रभावी पुलिसिंग की जरूरत को उजागर करती है।













