The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सूरजपुर विकासखंड के सरना पारा, पर्री में रहने वाली राजकुमारी द्विवेदी के घर पहुँचकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए गए सोलर पावर सिस्टम का अवलोकन किया। उन्होंने घर की छत पर लगे सोलर पैनलों और उससे जुड़ी तकनीकी व्यवस्था को देखा तथा योजना के जमीनी क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों से संवाद करते हुए योजना से मिल रहे प्रत्यक्ष लाभों के बारे में जाना। परिवारजनों ने बताया कि सोलर सिस्टम लगने के बाद बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो रही है और मासिक बिजली बिल में बड़ी कमी आई है, जिससे घरेलू खर्च पर सकारात्मक असर पड़ा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सौर ऊर्जा आम लोगों के लिए बचत का माध्यम बनने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है। यह योजना न केवल परिवारों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा को भी प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।














