The Duniyadari : कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार इलाके में लिटिल स्टेप स्कूल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ऑटो गैरेज में खड़ी कार से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। घटना के दौरान गैरेज में मौजूद मिस्त्री की समझदारी और त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
कार रोकते ही बिगड़े हालात
जानकारी के मुताबिक, एक युवक अपनी लाल रंग की कार लेकर मरम्मत के लिए गैरेज पहुंचा था। वाहन खड़ा कर जैसे ही वह मिस्त्री को बुलाने गया, तभी कार के बोनट से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए।
चूहे के काटे तार बने आग का कारण
कार चालक ने बताया कि चलने के दौरान उसे हल्की गंध और धुआं महसूस हुआ था, जिसके बाद वह एहतियातन सीधे गैरेज ले आया। बोनट खोलने पर आग और तेज हो गई। बाद में जांच में सामने आया कि इंजन के भीतर चूहे द्वारा इलेक्ट्रिक केबल कुतर दिए जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
तुरंत कार्रवाई से बची कार
मिस्त्री ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बिना देर किए पानी डालकर और जले हुए वायर को अलग कर आग को फैलने से रोक दिया। उसकी सतर्कता के कारण न तो कार पूरी तरह जली और न ही किसी तरह की जनहानि हुई।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में अफरा-तफरी रही, लेकिन आग बुझते ही लोगों ने राहत की सांस ली। आसपास मौजूद लोगों ने मिस्त्री की सूझबूझ और साहस की जमकर प्रशंसा की।















