पाली महोत्सव 2026 की तैयारियों में प्रशासन जुटा, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

11

The Duniyadari : कोरबा, 20 जनवरी 2026। पाली विकासखण्ड के केराझरिया में 15 और 16 फरवरी को प्रस्तावित दो दिवसीय पाली महोत्सव को भव्य और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विभागवार चर्चा की गई और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कलेक्टर ने जानकारी दी कि महोत्सव के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग को नोडल अधिकारी तथा एसडीएम पाली श्री रोहित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पाली महोत्सव जिले की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, इसलिए प्रत्येक विभाग अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध और समन्वित रूप से निर्वहन सुनिश्चित करे।

बैठक के दौरान मंच व बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, बिजली और पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा इंतजाम, आमंत्रित कलाकारों के आवागमन व ठहराव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी, विभागीय योजनाओं के स्टॉल तथा प्रचार-प्रसार सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए महोत्सव को सुरक्षित, आकर्षक और जनसहभागिता से भरपूर बनाया जाए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग, एसडीएम कटघोरा श्री तन्मय खन्ना, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, श्री ओंकार यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत कसेर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।