वायरल वीडियो से घिरे एएसपी राजेंद्र जायसवाल, गृहमंत्री ने दिए निलंबन के संकेत

14

The Duniyadari : बिलासपुर/मरवाही। बिलासपुर जिले के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में पदस्थ एएसपी राजेंद्र जायसवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनसे जुड़े कथित वसूली मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

बताया जा रहा है कि एक स्पा संचालक ने गोपनीय रूप से वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार कर आरोप लगाया है कि एएसपी द्वारा स्पा संचालन के बदले पैसों की मांग की जा रही थी। संचालक का दावा है कि राशि देने से इनकार करने पर उन्हें कार्यालय बुलाया गया, जहां यह रिकॉर्डिंग की गई। पीड़ित ने स्पष्ट किया है कि उनके प्रतिष्ठान में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न तो होती है और न ही इसकी अनुमति दी जाती है।

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक को सौंप दी गई है, जिसके साथ ऑडियो-वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच की जिम्मेदारी एसएसपी बिलासपुर को सौंपी गई है, जिन्हें सात दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए एएसपी राजेंद्र जायसवाल की भूमिका पर नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि प्रथम दृष्टया गंभीर आरोपों के चलते जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।