The Duniyadari : कोरबा। शहर की सड़कों को स्टंट और सोशल मीडिया रील का मंच बनाने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सिविल लाइन रामपुर थाना पुलिस ने तेज रफ्तार, लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में चार स्कॉर्पियो चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन जब्त कर लिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी 2026 को बालको से लेकर आईटीआई चौक, कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, निहारिका, घंटाघर, महाराणा प्रताप चौक और सीएसईबी चौक होते हुए महाराजा होटल तक चार काली स्कॉर्पियो गाड़ियां बेहद तेज गति से दौड़ाई जा रही थीं। इस दौरान वाहन सवार युवक खिड़कियों से बाहर झुककर शोर मचाते, हाथ बाहर निकालते और तेज आवाज में गाने बजाकर आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
मामले को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन रामपुर थाना में अपराध क्रमांक 56/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों स्कॉर्पियो (CG 12 BS 7298, CG 12 BL 3201, CG 12 BL 7861 और CG 12 BH 8214) को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन यादव (भूलसीडीह), चंद्र कुमार कर्श (एसईसीएल सुभाष ब्लॉक), रोहित पटेल (चंद्रनगर बरहमपुर) और मोहम्मद सहजाद खान (बरहमपुर, कोरबा) शामिल हैं।
स्टंट के दौरान वाहनों में मौजूद बच्चों के परिजनों को भी पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित ढंग से वाहन में बैठाने की कड़ी हिदायत दी।
पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि सड़क पर स्टंट कर रील बनाने वालों पर आगे भी कड़ी नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग दें।















