बलौदाबाजार में स्पंज आयरन प्लांट हादसा: जोरदार विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

17
Screenshot

The Duniyadari : बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)।जिले के बकुलाही इलाके में संचालित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 6 श्रमिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ और कर्मचारी अभी भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।

Screenshot

सुबह काम के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह के समय उस वक्त हुआ जब प्लांट की एक यूनिट में नियमित कार्य चल रहा था। अचानक हुए तेज धमाके से प्लांट का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और भारी मात्रा में मलबा फैल गया। विस्फोट की आवाज दूर-दराज तक सुनाई दी, जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों को किया गया रेफर

हादसे में घायल पांच मजदूरों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कारपेंटर और हेल्पर वर्ग के श्रमिक शामिल हैं, जिनकी हालत डॉक्टरों के अनुसार चिंताजनक बनी हुई है।

घायलों में शामिल हैं —

  • मोताज अंसारी (26) – कारपेंटर
  • सराफत अंसारी (32) – कारपेंटर
  • साबिर अंसारी (37) – कारपेंटर
  • कल्पू भुइया (51) – हेल्पर
  • रामू भुइया (34) – हेल्पर

राहत-बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है ताकि यदि कोई श्रमिक फंसा हो तो उसे बाहर निकाला जा सके।

तकनीकी गड़बड़ी की आशंका

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि विस्फोट किसी तकनीकी खामी या प्लांट के भीतर अत्यधिक गैस प्रेशर के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और औद्योगिक सुरक्षा अधिकारियों की जांच जारी है।

प्रशासन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।