The Duniyadari : कोरबा। देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी 26 जनवरी को कोरबा जिले के पताढ़ी स्थित अडानी पावर प्लांट पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने प्रस्तावित पावर प्लांट विस्तार परियोजना का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के बाद गौतम अडानी सीधे प्लांट की कैंटीन पहुंचे, जहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अनौपचारिक मुलाकात और आत्मीय बातचीत से कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे परिसर में सकारात्मक माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि अडानी पावर के लैंको प्लांट के विस्तार को लेकर प्रशासनिक और तकनीकी बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ। अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति, संभावित चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी।
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी 2025 में गौतम अडानी रायपुर आए थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की थी। उसी दौरान अडानी समूह ने छत्तीसगढ़ में 65 से 75 हजार करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की थी, जिसमें पावर, सीमेंट, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र शामिल हैं।
इस निवेश योजना के तहत कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में पावर प्लांट विस्तार को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में पताढ़ी पावर प्लांट का यह निरीक्षण राज्य में प्रस्तावित औद्योगिक विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।





























