The Duniyadari : बांकीमोंगरा:जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 16 घुड़देवा बस्ती में मरकी माता युवा समितियों के द्वारा तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका समापन 26 जनवरी सोमवार को शानदार खेल के साथ समापन हुआ। इस दौरान रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास झा शामिल। जहां विकास झा के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये नगद दिया गया, वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों खिलाड़ियों को वार्ड क्रमांक 16 घुड़देवा बस्ती के पार्षद ओमप्रकाश केंवट के द्वारा 5001 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों खिलाड़ियों को देव मोबाइल के संचालक देव पटेल के द्वारा 3001 रुपए एवं चतुर्थ स्थान में आने वालों खिलाड़ियों को 2001 रुपए वार्ड क्रमांक 17 कटाईनार-2 पार्षद रम्भा हेम सिंह कंवर के द्वारा दिया गया।

देर रात चली इस रोमांचक कबड्डी खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। खिलाड़ियों के बीच कश्मकश व रेड- डिफेंस के शानदार तालमेल ने दर्शकों को बांधे रखा, सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विकास झा सहित सभी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण कर नवाजा गया। प्रतियोगिता में प्रथम हल्दीबाडा़, द्वितीय सिघाली, तृतीय छुराकछार व चतुर्थ स्थान खोडरी के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

इस दौरान विकास झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि
“खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। बांकीमोंगरा की माटी में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।
इस पारंपरिक खेल कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
इस दौरान विकास झा सहित वार्ड पार्षद ओमप्रकाश केंवट, पार्षद प्रतिनिधि हेम सिंह कंवर, कोरबा भाजपा जिला मंत्री सतीश झा, देव पटेल, विधायक प्रतिनिधि आशा राम केंवट, लक्ष्मी मानिकपुरी सहित मरकी माता आयोजन समिति के सदस्यगण, खिलाड़ी व आसपास के भारी संख्या नगरवासी उपस्थित थे।





























