TI की सक्रियता से महज तीन घंटे के भीतर में चोरी के आरोपियो को गिरफ़्तार…स्कूल से साउंड सिस्टम की चोरी मामला…

0
313

कोरबा। बांकी मोंगरा थाना के अंतर्गत स्कूल में हुई चोरी को महज तीन घंटे के भीतर सुलझाते हुए बांकी थानेदार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड पर लेकर न्यायालय पेश किया गया है।

बाकी थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि दिनांक को 04.01.2022 को प्रार्थी सुरेश कुमार उपाध्याय द्वारा लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज कराई कि शासकीय हाई स्कूल बांकी साइट के स्कूल के रखे साउंड सिस्टम कीमती 19,000 रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा महज 3 घंटे में चोरों को पता तलाश कर अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 457,379,34 भादवि दर्ज कर आरोपीगण (1) आनंद रामेश्वर चौहान पिता सुमत चौहान उम्र 21 वर्ष सा0 गजरा बस्ती (2) रामसिंह गोंड़ पिता छतराम गोंड़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से चोरी की साउंड सिस्टम को जप्त किया गया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त मामले में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक रामगोपाल साहू, आरक्षक गोपाला महानंदा, एवं आरक्षक भोलाशरण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।