कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने निकले अधिकारी ने युवक को जड़ा थप्पड़ … विरोध होने पर तहसीलदार ने कहा गलती…

0
590

कोरबा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच तहसीलदार को एक युवक को समझाइस देना भरी पड़ गया और गुस्साए तहसीलदार ने युवक थपड़ जड़ दिया। तहसीलदार के बर्ताव से नाराज नगरवासियो ने एकजुट होकर तहसीलदार का विरोध करने लगे आखिरकार तहसीलदार ने युवक से अपने किये पछतावा करते हुए माफ़ी मांगी है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम आदमी को अब कोरोना से ज्यादा डर रोजगार जाने का है। यही वजह है तमाम बंदिशों के बाद भी लोग कोरोना से नहीं बल्कि रोजी रोटी गंवाने से डर रहे है। यही वजह है आज कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे तहसीलदार को विरोध का सामना करना पड़ा है। मामला दीपका नगर का है जहा तहसीलदार ने मास्क के विवाद में एक दुकानदार युवक को थप्पड़ मार दिया। मोहल्ले एवं आसपास के दुकानदारों ने यह पता चलते ही हंगामा कर इस रवैये को अनुचित बताया। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। लोगों की एक ही मांग थी कि तहसीलदार माफी मांगें। बात बढ़ती देख कर आखिरकार तहसीलदार वहां पहुंचे और व्यापारी युवक से हाथ जोड़कर सरेआम माफी मांगी।