सीजी ब्रेकिंग : निलंबित IPS जीपी सिंह 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, स्पेशल जज रीना अग्रवाल के कोर्ट में हुई सुनवाई

0
206

रायपुर। भ्रष्ट्राचार और राष्ट्रद्रोह के आरोपी निलंबित सीनियर आईपीएस जी पी सिंह को बुधवार शाम स्पेशल जज रीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) के दफ्तर में डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। एसीबी उन्हें कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है। बचाव और अभियोजन की बहस के बाद स्पेशल जज लीना अग्रवाल ने जीपी सिंह को 14 तारीख तक पुलिस की रिमांड पर भेजने का आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि निलंबित IPS जीपी सिंह को मंगलवार शाम रायपुर पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब ACB/EOW की टीम सिंह को लेकर रायपुर पहुंची है। जीपी सिंह को EOW के कार्यालय में डेढ़ घंटे पूछताछ के लिए रखा गया था। इसके बाद निलंबित IPS जी पी सिंह को मेडिकल जाँच के बाद कोर्ट में पेश किया गया।