सीजी ब्रेकिंग: छेरछेरा मांगने पहुंची सीएम आवास महिलाएं खाली हाथ लौटीं

0
196

रायपुर। नया रायपुर में NRDA दफ्तर के सामने 3 जनवरी से आंदोलन कर रहे किसान परिवार की महिलाएं मंगलवार को मांग पत्र साथ लेकर छेरछेरा मांगने सीएम हाउस पहुंची ।  पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोक दिया।  आखिरकार किसानों को सीएम हाउस से बैरंग ही लौटना पड़ा।

बता दें कि सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने के लिए किसान परिवार लगातार कोशिश कर रहा हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार छेरछेरा के दिन किसान परिवार की महिलाएँ सीएम आवास पहुँची और सीएम तक पहुँच कर उनसे छेरछेरा पर अपना हक मांगने की कोशिश करती रहीं।

सीएम हाउस के सामने घेराबंदी

इस दौरान पुलिस के द्वारा उन्हें सीएम हाउस के सामने ही रोक दिया गया। महिलाएं शालीनता पूर्वक सीएम के दरवाजे तक जाने की मांग करती रहीं। पुलिस का कहना था कि सीएम इस वक्त उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।

महिलाओं का कहना था कि छेरछेरा छत्तीसगढ़ के किसानों का पहला और प्रमुख त्यौहार है। सीएम भी छत्तीसगढ़ के किसान हैं और आज के दिन कोई किसान अपने घर के दरवाजे बंद नहीं रखता है।