KORBA: रेत तस्करों के आगे प्रशासन नतमस्तक… मचे बवाल के बीच भिलाई खुर्द- बरबसपुर में लगा ट्रैक्टरों का तांता…

0
279

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरबा। रेत तस्करों के आगे प्रशासन नतमस्तक नज़र आ रहा हैं। तभी तो मंगलवार को कोतवाली में मचे बवाल के बाद भी भिलाई- खुर्द बरबसपुर हसदेव नदी में ट्रैक्टरों का तांता लगा रहा। मतलब साफ है कुछ भी हो रेत चोरी तो चलेगा ही।

बता दें कि शहर में रेत तस्करों के आतंक इस कदर हावी है कि तस्कर प्रशासन के टीम को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं। असल मे हमे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक खनिज विभाग के एक ड्राइवर और सिपाही ही रेत तस्करों के मुखबीर का काम कर रहे है। बदले में अवैध कारोबारी इन्हें इनाम भी दे रहे है। तभी तो छापामारी के पहले ही रेत तस्करों को छापे की भनक लग जाती है। अब जब विभाग के लोग ही भेदी हो तो कार्रवाई का क्या कहना? खैर विभाग के एक अधिकारी को इसकी जानकारी है लेकिन क्या करें सिस्टम के मारे! इंस्पेक्टर बेचारे। यही वजह है कि रेत तस्करों के हौसले सातवे आसमान पर है। मंगलावर को कोतवाली परिसर में हुए हंगामे के बाद भी रेत माफिया भिलाई खुर्द के हसदेव नदी से दिन के उजाले में रेत निकालकर प्रशासन के टीम को खुली चुनौती दे रहे है। जब सारा सिस्टम मिलाकर रेत तस्करी को रोक नहीं पा रहे है तो फिर बाकी कामों का क्या कहना?

देंखे विडियो…