शहर के बड़े कारोबारी भी करने वाले है कोयले में हाथ काला… अवैध कारोबार पर प्रशासन का शिकंजा…

0
533

कोरबा। कोयले की नगरी में बड़े कारोबारी भी कोयला के कारोबार में हाथ काला करने को तैयार है । यही वजह है बड़े कारोबारियों की एंट्री कराने रास्ता अख्तियार किया जा रहा है। इस कड़ी में आज प्रशासन की टीम ने नकटीखार में कोयला कारोबारी के एक वार्ड को सील किया गया है।

बता दें कि एक गोपनीय ख़बर की माने तो कोयला नगरी में कोयले का कारोबार खूब फल फूल रहा है।इस कारोबार में लगे लोगो का कारोबार कुछ शहर के धन्ना सेठो को।इस कदर भा गया कि कोयला के कारोबार में हाथ काला करने को तैयार हो गए। फिर क्या था कारोबार से जुड़ने जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया। आखिर जुगाड़ तो जुगाड़ है लग भी गया और लोगो को धंन्धे में भागीदारी देने का फोन घनघनाना शुरू हो गया। यही वजह है कि रेत तस्करो पर कार्रवाई के बाद अब कोयला के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा का रहा है। बहरहाल शहर के धन्ना सेठो के कारोबार में जुड़ने की खबर में चड़खारे लगाना शुरू हो गया हैं।

यहां पड़ा प्रशासन का छापा

कोयला के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने आज ग्राम नकटी खार बाईपास टोयोटा शोरूम के कोल डिपो में प्रशासन ने छापा मारा है जहां पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रही। कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया है।