CG : नारकोटिक्स सेल का गठन, ये अधिकारी हुए शामिल, देखें…

0
218

रायपुर। अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने ले लिए क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में राजधानी पुलिस ने नारकोटिक्स सेल का गठन किया है।

इस सेल में सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, इंस्पेक्टर गिरीश तिवारी, अश्वनी राठौर, प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत, सरफराज चिस्ती, आरक्षक प्रमोद बेहरा, आशीष राजपूत और राजकुमार देवांगन को शामिल किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल में 8 पुलिस अधिकारियों (Narcotics Cell) का नाम शामिल किया गया है। इस संबंध में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं। दरअसल नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स सेल (Narcotics Cell) का गठन किया गया है। नारकोटिक्स सेल का गठन IG रायपुर रेंज की बैठक में किया गया है।