सुकमा। तमाम कोशिशों के बाद भी वनांचल क्षेत्र सुकमा में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुुंचा रहे है। इसी बीच खबर आई है कि सोमवार देर शाम नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस कैंप पर फायरिंग की है।
इस मुठभेड़ में STF का एक जवान घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जवान को मामूली चोट आई है। वहीं दूसरी ओर इस फायरिंग में कई नक्सलियों को गोेली लगने की खबर है। हालांकि इस मुठभेड़ पर अभी सुरक्षाबलों के अफसरों ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का बतजाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पोटकपल्ली में नया कैंप खोला गया है। इलाके में भारी सुरक्षा के बीच सड़क बनाने का भी काम चल रहा है। इस फायरिंग को इसी बात पर नक्सलियों की बौखलाहट के तौर पर देखा जा रहा है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की बात भी कही जा रही है।
मुठभेड़ के बाद सुकमा SP सुनील शर्मा खुद कैंप पहुंच गए हैं। इलाका संवेदनशील है और नेटवर्क नहीं होने की वजह से संपर्क में दिक्कत रहती है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।