ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन को आई भयंकर नींद, मेकअप करवाते वक्त बेसुध होकर सो गई; देखें…

0
373

The Duniyadari.Com: शादी वाले दिन दुल्हन को ब्राइडल मेकअप के लिए कई घंटों पहले ब्यूटी पार्लर पहुंचना होता है, ताकि ब्यूटी पार्लर में टाइम पर नंबर लग जाए. हालांकि, अमूमन ऐसा देखा जाता है कि दुल्हनें जब ब्यूटी पार्लर पहुंचती हैं तो उन्हें कई घंटे इंतजार भी करना पड़ता है. हालांकि, ब्यूटी पार्लर के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर हंसी भी आएगी, और दुल्हन की खूबसूरती देख आंखें चौड़ी भी हो जाएंगी. जी हां, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन बेहद ही आराम की नींद ले रही है.

 

ब्राइडल मेकअप के दौरान सो गई दुल्हन
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन का ब्राइडल मेकअप हो रहा है और वह ब्यूटी पार्लर में मौजूद है. ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दुल्हन कई दिनों से ठीक ढंग से सोई नहीं थी और जैसे ही उसे ब्यूटी पार्लर में आराम मिला तो वह सो गई. मेकअप करने वाली महिला ने इसका एक वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और दिखाया कि दुल्हन मेकअप के दौरान कैसे सो गई. बेसुध होकर सो रही दुल्हन का मुंह खुला रह जाता है. ऐसा लगता है कि उसे अब किसी भी चीज की परवाह नहीं, सिवाय नींद के.
सुकून मिलते ही दुल्हन ने ली चैन की नींद
ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ब्यूटी पार्लर में जब दुल्हन गई होगी तो वह बेहद थकी रही होगी. शादी के दौरान होने वाली भाग-दौड़ में सुकून मिलते ही दुल्हन ने चैन की नींद ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर teeshamakeovers नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह दुल्हनें मेकअप के वक्त आराम करती हैं और जब मैं उनका मेकअप करती हूं तो सो जाती हैं’. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.