हिंदी फिल्म में किरदार निभाएंगे CM भूपेश बघेल, जानें कैसे

0
369

बालोद। संकेत सरजन और काशी फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म-मेरा संघर्ष की शूटिंग बालोद जिले में शुरू हुई है। जिसका एक सीन रविवार को डौंडी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में भी फिल्माया गया। इसकी खास बात यह थी कि इस सीन में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुख्यमंत्री के ही रूप में नजर आएंगे। सीएम से फिल्म में जाल डलवाया गया है। सीएम के तालाब में जाल डालते हुए इसकी शूटिंग हुई है।

फिल्मी कहानी में असली सीएम

दरअसल फिल्म की कहानी (CM Baghel in Bollywood Movie) में हीरो जब मछली पालन करके एक बड़ा आदमी बनता है तो उनके सम्मान में खुद मुख्यमंत्री उस गांव में आते हैं और फिर हीरो के कहने पर मुख्यमंत्री तालाब में जाल डालकर उसके मछली उद्योग की शुरुआत करते हैं। ये सीन उसी पर आधारित था। रोचक बात यह है कि घोटिया में निषाद समाज के अधिवेशन में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था। कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर दूर मुख्यमंत्री को एक तालाब में ले जाया गया। जहां उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनते हुए तलाब में जाल फेंक कर इसमें अभिनय किया।

शूटिंग की लोगों को भनक तक नहीं

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इस दौरान मौजूद अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि वहां कोई फिल्म की शूटिंग हो रही है और जो भी लोग वहां खड़े हैं वह भी फिल्म में दिखाई देंगे। लोग इसे निषाद समाज का कार्यक्रम का हिस्सा समझ रहे थे लेकिन असलियत में वह फिल्म की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौजूद थे। जिनके संरक्षण में उक्त बॉलीवुड फिल्म निर्माणाधीन है।

यह फिल्म (CM Baghel in Bollywood Movie) मछली पालन के जरिए अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के संघर्ष और प्रयासों को दर्शाती है। यह फिल्म कई मायनों में जीवन को प्रेरित करेगी और राज्य के मत्स्य पालकों के हित में है। बालोद जिले में इसकी शूटिंग ग्राम मुल्ले में चालू है। इसी क्रम में घोटिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तालाब में जाल फेंकने का दृश्य फिल्माया गया।