ब्रेकिंग: सेक्टर 16-17 के झुग्गी बस्ती में लगी आग में, 3 साल का बच्चा जिंदा जला, एक.एक कर बम की तरह फटे 10 गैस सिलेंडर, मची चीख पुकार

228

हिसार। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 16-17 के पास बनी झुग्गियों में शनिवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय 3 साल का बच्चा मानव झोपड़ी में सो रहा था। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्यों को उसे बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिल पाया। मासूम आग में जिंदा जल गया।

बताया जा रहा है कि सेक्टर 16-17 के पास बनी लगभग 200 झुग्गियों में शनिवार दोपहर गैस लीकेज के बाद आग भड़क उठी। कुछ ही देर में लगभग 150 झुग्गियां आग की चपेट में आ गई।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उसी दाैरान झुग्गियों में रखे 10 LPG सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। इससे जहां पूरा शहर दहल गया वहीं आग पर भी काबू पाना मुश्किल हो गया।

इस आग में झुग्गियों में रखा पूरा सामान जल गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची दमकल ने देर शाम आगू पर काबू पा लिया है।