KORBA: परिवार परामर्श केंद्र ने 204 परिवारों के टूटते-दरकते रिश्तों को मिलाया…….महिला आयोग की अध्यक्ष ने काउंसलर्स का किया हौसला अफजाई…

0
287

कोरबा। कैप्टन कूल के कुशल मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस ने 187 परिवारों को फिर मिलाया है। दरकते रिश्ते और टूटते परिवारों को जोड़ने का किसी मसीहा से कम नही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संचालित खाकी के रंग परिवार के संग कार्यक्रम के तहत पारिवारिक विवादों का निपटारा किया गया है।


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा आज दिनांक 16 मई 2022 को महिला परामर्श केंद्र कोरबा का निरीक्षण किया गया एवम परिवार परामर्श केंद्र में आए परिवारों से बातचीत कर परिवारिक समस्याओं को जाना एवं परामर्श केंद्र में प्रभारी महिला निरीक्षक श्रीमती गायत्री शर्मा तथा महिला काउंसलर्स से बातचीत उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें परिवार के काउंसलिंग के तरीके बताए ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा महिला परामर्श केंद्र को एक नया स्वरूप दिया गया है, वहां पर आने वाले परिवारों को भावनात्मक रूप से जोड़ने हेतु परिवार के महत्व बताते हुए चित्रकारी कराया गया है ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा विगत 1 वर्ष में महिला परामर्श केंद्र के द्वारा किए गए काउंसलिंग के संबंध में बताते हुए कहा की महिला महिला परामर्श केंद्र में कुल 556 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 204 परिवारों को पुनः जोड़ने में महिला परामर्श केंद्र को सफलता मिली है , साथ ही महिला परामर्श केंद्र के काउंसलर एवं पुलिस विभाग लगातार बिखरे हुए परिवारों को जोड़ने हेतु की दिशा में कार्य कर रहा है ।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ,महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती गायत्री शर्मा, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू, महिला सेल के अन्य काउंसलर एवं महिला सेल में आए हुए परिवार के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।